बिहार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 सीटों पर अबतक 34.44% वोटिंग
1 min read

बिहार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 सीटों पर अबतक 34.44% वोटिंग

बिहार

बिहार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक कुल वोटिंग 34.44% हुई है। वहीं मुंगेर में दोपहर 1 बजे तक 35.09%,  बेगूसराय में 33.02% , दरभंगा में 33.13% उजियारपुर में 34.90%,  और समस्तीपुर में 36.28% वोटिंग हुई है। इस चरण में 95, 83,662 मतदाता 9447 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है। और वोटर्स में कफी उत्साह देखा जा रहा है। दिग्गजों नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  वहीं मुंगेर में चुनाव ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता सहित 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला है। इनमें चार महिलाएं जबकि 51 पुरुष शामिल हैं।चोथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग के हर अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *