1 min read
विंध्यवासिनी दरबार में मत्था टेक नामांकन करने पहुंची अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर
केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा से तीसरी बार नामांकन करने जा रही हैं। इसके पूर्व उन्होंने आदि शक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में मत्था टेका। मंदिर में पहुंच कर मां का दर्शन पूजन करने के उपरांत नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुईं।
मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में तीसरी बार उन्होंने मां से जीत का आशीर्वाद मांगा। अनुप्रिया, मिर्जापुर सीट से दो बार सांसद बन चुकी हैं। मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में अभी तक कोई भी प्रत्याशी तीसरी बार सांसद नहीं बन सका है।
केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल को दर्शन पूजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कराया। इस दौरान उनकी बहन अमन पटेल, सिद्धार्थनगर से अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा और जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा राम कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे।