बिहार है तो मुमकिन है लड़के को कर दिया 30 फरवरी दिन पैदा यह है शिक्षा बोर्ड
1 min read

बिहार है तो मुमकिन है लड़के को कर दिया 30 फरवरी दिन पैदा यह है शिक्षा बोर्ड

अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक बार फिर से बिहार शिक्षा बोर्ड सुर्खियां बटोर रहा है इस बार मामला बहुत ही ज्यादा अजीब है इस मामले में एक बच्चे की जन्म तिथि में 30 फरवरी दर्ज कर दिया गया है जबकि आप सबको पता है कि जन आप सबको पता है कि फरवरी का महीना 28 से 29 दिन का होता है तो बच्चा आखिर 30 फरवरी को पैदा कैसे हो गया पढ़िए पूरा मामला.

कक्षा आठ के बच्चे की है यह TC

आपको बता दें यह अजीबोगरीब मामला जो मैं जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्तम एक मध्य विद्यालय बाजपेई का है जहां आठवीं कक्षा का एक छात्र पास करके दूसरे स्कूल में ट्रांसफर लेने के लिए जब पहुंचा तो उसकी जन्म तारीख देख कर सब लोग परेशान हो गए उसका जन्म तारीख था 30 फरवरी 2009 और यह ट्रांसफर सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *