हिमाचल में मनाली के एक होटल में 26 वर्षीय एक युवती का शव एक बैग से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
1 min read

हिमाचल में मनाली के एक होटल में 26 वर्षीय एक युवती का शव एक बैग से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल
हिमाचल में मनाली के एक होटल में 26 वर्षीय एक युवती का शव एक बैग से बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, युवती भोपाल की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि युवती एक व्यक्ति के साथ सोमवार को होटल में आई थी। पुलिस उपाधीक्षक के डी शर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बुधवार शाम को होटल के एक कर्मी ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति एक बड़ा सा बैग वाहन में लेकर जा रहा है, जिसपर शक हुआ। उन्होंने बताया, ''इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और होटल के बाहर बैग से युवती का शव बरामद किया।''

अधिकारी ने बताया कि आरोपी होटल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को न तो आरोपी की तस्वीर मिली और न ही कोई दस्तावेज क्योंकि बुकिंग युवती के नाम पर की गई थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खोज अभियान चलाया और गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद और दोनों के बीच के रिश्ते का पता लगाया जाना बाकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *