मुस्लिम को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि मतदान करते समय मुस्लिम समाज ये सब याद रखे कि वह अगर हम लोगों को खत्म कर देंगे तो आपका हाल पुराने समय जैसा हो जाएगा। आपको कोई देखेगा नहीं। सिर्फ झंझट होगा। कोई इंतजाम नहीं होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज से वोट मांगते हुए कहा कि पहले मदरसों को मान्यता नहीं थी, हमने उन्हें मान्यता दी। जो मदरसों में पढ़ाते हैं, हमने उनको सरकारी स्तर पर मानदेय देना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी नाम लिए बगैर कहा कि पुरानी सरकारों के कार्यकाल में उनकी स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले कब्रिस्तान को लेकर झगड़े होते रहते थे। हमने उन्हें चिन्हित किया और कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई। उन्होंने कहा कि हमने मुसलमानों की समस्या का समाधान किया है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने मुसलमानों को संदेश देते हुए कहा था कि हम मुसलमानों को याद करा देना चाहते हैं कि 2005 से पहले जब हम नहीं थे, तब झगड़ा होते रहते थे। ये लोग हिंदू और मुस्लिम को आपस में लड़वा थे। कभी कुछ करता था तो कभी कुछ, लेकिन जब हम सत्ता में आए तो झगड़ा को एकदम खत्म कर दिया। सीएम नीतीश ने कहा था कि मेरे आने के बाद अब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा एकदम से बंद हो गया है। अब बताइए क्या हमको भूला दीजिएगा। इसलिए आप अपना वोट सोच समझकर दीजिएगा।