शहीद गेट के पास आधा दर्जन लोगों ने घेरकर दंपती पर किया हमला
1 min read

शहीद गेट के पास आधा दर्जन लोगों ने घेरकर दंपती पर किया हमला

भोपाल

शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक सवार दंपती पर शहीद गेट के पास आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से महिला व उसका पति घायल हो गए हैं। शुक्रवार रात हुई इस वारदात का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।

शाहजहांनाबाद थाने के एसआइ पवन सेन ने बताया कि 12 नंबर मल्टी निवासी 28 वर्षीय विशाल गोयल शुक्रवार रात को अपनी साली की शादी में शामिल होने पत्नी कविता के साथ कोहेफिजा के एक शादी गार्डन में गए थे। उनके कुछ रिश्तेदार वाजपेयी नगर मल्टी में भी रहते हैं। शादी गार्डन में पैर लगने की बात पर उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया था। रात करीब 12 बजे वह पत्नी के साथ बाइक से रिश्तेदारों से मिलने वाजपेयी नगर मल्टी जा रहे थे। साथ में दूसरी बाइक पर उनका साला राहुल और चचेरा भाई रोहित भी था। सभी करीब 12:30 बजे शहीद गेट से कुछ आगे बढ़े थे, तभी आधा दर्जन युवकों ने घेरकर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उनमें से एक ने चाकू से भी वार किए। इस हमले में विशाल, कविता और राहुल, रोहित को भी चोटें लगीं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित राहुल, विजय, अविनाश, रोहन, फारुख के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *