रायगढ़ में लाइन अटैच आरक्षक ने घर में खुद को मारी गोली,  बिलासपुर रेफर, जांच में जुटी पुलिस
1 min read

रायगढ़ में लाइन अटैच आरक्षक ने घर में खुद को मारी गोली, बिलासपुर रेफर, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पुलिस ने आत्महत्या करने के प्रयास से खुद को गोली मार ली है। वहीं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सूचना मिलने पर पुलिस ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है। रायगढ़ पुलिस के लाइन अटैच आरक्षक ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर्स ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं बेहतर उपहार के लिए आरक्षक को बिलासपुर अपोलो अस्पताल के लिए रिफर किया गया है। मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि आरक्षक सन्नी मालाकार रायगढ़ के इंद्रा नगर का रहने वाला है। उसने अपने निवास पर  खुद को गली मारी है। गोली चेस्ट पर लगी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक समस्या के कारण जवान ने आत्मघाती कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *