रेल यात्री कृपया ध्यान दें जयपुर आने जाने वाली वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द
1 min read

रेल यात्री कृपया ध्यान दें जयपुर आने जाने वाली वंदेभारत समेत 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द

जयपुर
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां हो गई है। ऐसे में घूमने जाने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर आप रेल में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि जयपुर से चलने वाली 6 ट्रेने आगामी 3 महीने के लिए रद्द की जा चुकी है। आधा दर्जन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इन दिनों जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण कार्य चल रहा है।

 गांधीनगर स्टेशन पर भी री-डवलपमेंट कार्य हो रहा है। साथ ही पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भी रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इस निर्माण कार्य की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव स्थान भी बदल गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ की ओर से समय समय पर परिवर्तित ट्रेनों के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

9 जूून को अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी

Indian railways के अधिकारियों के अनुसार अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 9 जूून को रद्द रहेगी। अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन और जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन का संचालन भी प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। 8 जून को भी इसी तरह जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन, 9 जून को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इन 6 ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन

    1. गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेल सेवा दिनांक 04-06-24 से 06-08-24 तक रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    2. गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम रेल सेवा दिनांक 01-06-24 से 03-08-24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    3. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा दिनांक 29-05-24 से 30-05-24 तक, दिनांक 01-06-24 से 08-06-24 तक और दिनांक 10-06-24 से 07-08-24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान ये ट्रेनें फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    4. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेल सेवा दिनांक 28-05-24 से 29-05-24 तक, दिनांक 31-05-24 से 07-06-24 तक और 09-06-24 से 06-08-24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान ये ट्रेनें रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    5. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेल सेवा दिनांक 29-05-24 से 07-08-24 तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    6. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफ़ास्ट रेल सेवा दिनांक 29-05-24 से 07-08-24 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। इस दौरान यह ट्रेन फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *