स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई : मेनका प्रधान
1 min read

स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई : मेनका प्रधान

मुंगेली

चातरखार महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुसार स्ट्रांग रूम में रखे गए इवीएम एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार चातरखार स्ट्रांग रूम और परिसर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ ही पूरे परिसर की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा बल द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुंगेली पार्वती पटेल ने बताया कि सभी अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में एक-एक व्यक्ति को निगरानी के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोरमी गिरधारी लाल यादव ने बताया कि प्रांगण में किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थों का सेवन करना और नशीली पदार्थ लेकर आना प्रतिबंधित है। गाड़ी पार्किंग एरिया में रहेंगे। स्ट्रांग रूम एवं भवन में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को लाइव देखने के लिए बाहर में टेंट लगाकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं को सीसीटीवी का अवलोकन भी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *