बीकानेर में नाबालिग प्रेमिका के संग प्रेमी शिक्षक ने की आत्महत्या, पानी के कुंड में मिले दोनों के शव
1 min read

बीकानेर में नाबालिग प्रेमिका के संग प्रेमी शिक्षक ने की आत्महत्या, पानी के कुंड में मिले दोनों के शव

बीकानेर.

बीकानेर के पलाना में प्रेमी युगल ने पानी की कुंड में कूदकर की आत्महत्या कर ली। पलाना की गौशाला की कुंड में कूदकर जान दी है। मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर देशनोक पुलिस मोके पर पहुंची। यहां पुलिस द्वारा दोनों के शव को निकालकर देशनोक सीएचसी लाकर पोस्टपार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवो को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द के किया है।

देशनोक थाना क्षेत्र के गांव पलाना की गौशाला की कुंड में मिले युवक-युवती के शव से सनसनी फैल गई। सूचना पर मय जाप्ता पहुंची देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने शव कुंड से निकलवाकर देशनोक सीएचसी ले आई। यहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। प्रेमी की शिनाख्त पूनमचंद प्रजापत 28 वर्ष निवासी बंगला नगर बीकानेर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि पूनम चंद बंगलानगर की एक निजी विद्यालय में शिक्षक है। इसी विद्यालय में नाबालिग प्रेमिका कक्षा दसवीं की छात्रा है। अवैध प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी शिक्षक को विद्यालय से निकालने की बात भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *