अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नपा का टीजर कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा रिलीज
1 min read

अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नपा का टीजर कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा रिलीज

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म कन्नपा का टीजर दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होगा।

फिल्म ‘कन्नप्पा’ पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं और प्रभास और अक्षय कुमार कैमियो करते दिखने वाले हैं।‘कन्नप्पा’ के राइटर विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की टीज़र रिलीज डेट का खुलासा किया है। फिल्म कन्नपा का टीजर 20 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया जाएगा।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए विष्णु ने लिखा, 20 मई को ‘द वर्ल्ड ऑफ कन्नप्पा’ की झलक दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म कन्नपा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह कर रहे हैं।‘कन्नप्पा’ को एवा एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक मणि शर्मा और स्टीफन देवासी ने कम्पोज़ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *