1 min read
हाईवे पर तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से दो की मौत, हादसे के बाद घर में घुसा
देवास
देवास के खातेगांव में एक डंपर ने चाचा-भतीजे को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर घर में जा घुसा। हादसा गुरुवार रात करीब 9.30 बजे हुआ। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात इंदौर-बैतूल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
मध्य प्रदेश के देवास जिले में इंदौर बैतूल हाइवे पर तेज रफ्तार डंफर ने कन्नौद के नानसा के पास दो लोगों टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद डंफर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। दुर्घटना से अक्रोसित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। इससे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।
इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल भिजवाया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। इसके बाद लोग सड़क से हटे और फिर वाहनों का आवागम शुरू हो सका।