यह तरीका अपनाकर आप ट्रेन में 30% सस्ता टिकट ले सकते हैं
अगर भारत में देखा जाए तो हर कोई ट्रेन में यात्रा जरूर करता है अगर आपको कम पैसे में कहीं से कहीं का सफर करना है तो आपके दिमाग में सबसे पहले इंडियन रेलवे ही आएगा और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि इंडियन रेलवे बहुत ही कम पैसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने की सुविधा प्रदान करता है आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसके सहारे आप अपनी ट्रेन में 30% काम में टिकट बुक कर सकते हैं और आप अपने सफ़र को कम से कम पैसे में तय कर सकते हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं.
भारत में तीन तरीके की ट्रेन चलती हैं जिसमें से एक होता है लोकल ट्रेन एक होता है मेल ट्रेन और एक होता है एक्सप्रेस ट्रेन और जो तीसरी क्रांतिकारी का ट्रेन आता है उसे हम प्रीमियम ट्रेन बोलते हैं ज्यादातर भारत में प्रीमियम ट्रेन महंगी होती है और इसका किराया भी डायनेमिक होता है आपको बता दे डायनेमिक की किराया वह किराया होता है जिसमें ट्रेन की सिम भरने के हिसाब से उनका पैसा समय और डेट के हिसाब से ज्यादा और काम होता है तो हम आपको बता दें अगर आप राजधानी दुरंतो तेजस जैसी किसी भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो इसका किराया अलग-अलग दिन में अलग-अलग प्राइस आता है लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप कम पैसे में अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
अगर आप राजधानी दुरंतो तेजस में सस्ते में टिकट बुक करना चाहते हैं तो एकदम डिटेल से जानिए
आपको बता दे अगर आप राजधानी में या तेजस नहीं या किसी भी ट्रेन में जिसमें डायनेमिक फेयर हो उसमें आप कभी भी वीकेंड में अपना टिकट बुक ना करें अक्सर वीकेंड पर ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं तो उसे दिन टिकट का रेट महंगा मिलेगा इसके साथ ही आपको कहीं भी जाना हो इसकी बुकिंग दो-तीन महीने पहले ही करवा ले इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपका ट्रेन जो है वह खाली है तो आप चार्ट बनने के बाद अपनी टिकट बुक कारण इसे आप 20 से 30% किराया बचा सकते हैं और आप सस्ते में ट्रेन में प्रीमियम ट्रेन में ट्रेवल कर सकते हैं